गन्ने में टॉप बोरर सिर्फ 24 घंटे में खत्म हो जाएगा, जाने कैसे ? [ Top borer in sugarcane will end in just 24 hours, don’t know how ]
गन्ने में टॉप बोरर ( Top borer ) अगर आप जानना चाहते हैं कि गन्ने (sugarcane) खेती की फसल में टॉप बोरर को कैसे खत्म किया जाए तो आज की पोस्ट में आपको इस विषय से संबंधित सभी विवरण दिए गए हैं, तो इस लेख को पढ़ें। टॉप बोरर नाम का यह कीट गन्ने की फसल के लिए घातक होता है. जिसके असर से गन्ने का उत्पादन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि यह कीट गन्ने की फसल में वर्षभर कभी भी आ जाता है. इसलिए किसानों को समय-समय पर कृषि विशेषज्ञ की सलाह पर फसल का उपचार करना चाहिए
गन्ने में टॉप बोरर बेधक क्या है ( What is top borer in sugarcane? )
Ganna Up .login पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान पहले से ही काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं और अब गन्ने की फसल में टॉप बोरर कीट से भी वे काफी परेशान हैं. गन्ने की फसल में यह बहुत तेजी से फैल रहा है। 0238 प्रजाति के गन्ने में इस कीट का प्रकोप बढ़ रहा है और जिले में 95 फीसदी से ज्यादा फसल इसी प्रजाति की है. गन्ने के इस प्रमुख कीट का प्रकोप पंजाब और हरियाणा की तुलना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिक है। इस कीट से होने वाले नुकसान को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गन्ना विभाग और गन्ना शोध परिषद ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Sugarcane Farming गन्ने की लंबाई,मोटाई 8 दिन में बढ़ाएं। लंबाई बढ़ाने का जादुई तरीका।
Ganna Payments Status गन्ना किसानों का 9499 करोड़ का भुगतान अभी बाकी ? जाने कब तक होगा पूरा भुगतान: सरकार
Ganna Enquiry Ganna Parchi केएम शुगर मिल के अधिशासी निदेशक सुभाष चंद्र अग्रवाल का कहना है कि चोटी बेदक(टॉप बोरर) कीट गन्ने की फसल मैं 3 पीढ़ियों तक प्रहार करता है इसके बचाव के लिए किसान अगर 1 सप्ताह के अंदर गन्ने की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव न किया तो किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है
टॉप बोरर की पहचान कैसे करें ( How to Identify Top Borer )

कृषि विज्ञान अधिकारी ने बताया कि टॉप बोरर एक सुंडी कीड़ा है इस रोग से प्रभावित गन्ने की फसल की पत्तियों पर चित्र की तरह कुछ बना हुआ दिखाई देता है जो गन्ने के पौधों की पत्ती के बीच के तने में प्रवेश करता है गन्ने के ऊपरी भाग की कोमल पत्तियों को लपेटकर यह कीड़ा अंदर छेद बनाकर तने में घुस जाता है और उन स्थान से ऊपर से नीचे की ओर सुरंग बनाने का काम करता है इससे प्रभावित पौधों का विकास रुक जाता है प्रभावित पौधों की अंतिम अवस्था में गन्ने का बड़वार भी रुक जाता है इस कीट का जीवन चक्र एक साल में 5 से 6 बार हो सकता है
टॉप बोरर किट का इलाज कैसे करें ( How to Treat Top Borer Kit )
Top borer medicine in tractor कृषि विभाग अधिकारी ने बताया कि कीट से बचाव के लिए किसान भाई जून माह के दूसरे व तीसरे सप्ताह में कार्बो पैरान नामक कीटनाशक रसायन का प्रयोग करें इस रसायन को प्रति एकड़ 12 से 14 किलोग्राम तक का छिड़काव करें एवं इस बीमारी की रोकथाम के लिए कोरोजन दवा का छिड़काव सबसे बेहतर होता है इसके अलावा फर्टेरा का भी उपयोग किया जा सकता है
लेकिन फर्टेरा का उपयोग करने के लिए खेत में कम से कम 45 दिनों तक नमी होनी चाहिए और याद रहे कि दवा का छिड़काव सुबह या शाम के वक्त में जड़ों के नजदीक करें खेत में दवा का उपयोग करने के बाद अगले 24 घंटों के अंदर खेत की सिंचाई कर देनी चाहिए जिससे कि दवा जड़ों तक पहुंच कर पूरे पौधे में पहुंच जाए
यूपी सरकार के द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है जिसके लिए सरकार ने यूपी एग्रीकल्चर पोर्टल शुरू किया है जहां पर आप राज्य में चल रही सभी योजनाओं की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं यदि आप चोटी वेदक(टॉप बोरर) या खेती से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
टोल फ्री हेल्पलाइन
किसानों के लिए ऐप एसोसिएटेड जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 18001213203 भी शुरू हो गया है|
यदि किसान पंजीकरण दस्तावेज़ के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं
इस बारे में जानकारी लेने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 18001035823 नंबर पर भी फोन कर सकते हैं|
निष्कर्ष
आज हमारे लेख से आपने पूछा है कि किस प्रकार के संयंत्रों में टॉप बोरर का उपयोग किया जाता है और इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको पसंद आए तो हमारे लेख को अवश्य साझा करें।