Enquiry caneup.in 2024 पर गन्ना कैलेंडर कैसे देखें,पूरी प्रक्रिया जाने

Enquiry caneup.in इन यूपी गन्ना विभाग का एक पोर्टल है जिस पर आप गन्ना किसान अपना गन्ना सट्टा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। कुछ साल पहले तक यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी लेकिन अब यह पूरी तरह से ऑनलाइन है। इससे किसानों का कीमती समय बच रहा है।

कैनअप में अभी गन्ना पर्ची कैलेंडर देखें।

ऊपर दी गई पोस्ट के अनुसार आप गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 25 चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत आसान है। या नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जहां आपको ‘व्यू स्टेटिस्टिक्स’ ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी।

यहां आपको ठीक तरह से कैप्चा भरना होगा तत्पश्चात view पर क्लिक करें ।

यदि आपके पास UGC code है तो उसे भरें और ‘view’ पर क्लिक करें और यदि यह कोड आपके पास नही है तो अन्य इंट्री जैसे district, factory, grower code, village code भरने पर आपके पास एक पेज खुल जायेगा ।

Ganna Parchi Calendar 2024 25 Dekhe

यहां आपको सट्टा धारक का नाम ,ग्राम ,बेसिक कोटा के अलावा काफी सारे विकल्प देखने को मिल जाएगें लेकिन यदि आपको caneup in 2024 calendar देखना है तो ‘गन्ना कैलेण्डर’ विकल्प पर क्लिक करें ।

क्लिक करते ही आपके सामने 2024-25 का कैलेण्डर होगा ।

Leave a Comment