15 दिनों में कल्लो से भर जाएगा खेत । इन उर्वरकों का एक साथ करें प्रयोग जाने पूरी विधि

15 दिनों में कल्लो से भर जाएगा खेत । इन उर्वरकों का एक साथ करें प्रयोग जाने पूरी विधि

नमस्कार किसान भाइयों क्या आपके खेत में भी गन्ने का जमाव अच्छे से नहीं हो पाया है। जमाव अच्छा हुआ है लेकिन गन्ने के अकेले-अकेले पौधे होने से परेशान हैं। लेकिन गन्ने की लंबाई तो बढ़ रही है लेकिन कल्लू का फुटाव अच्छी तरह से नहीं हो पाया है। तो हम सभी किसान भाइयों को अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे पदार्थों के बारे में बताएंगे जिससे कल्लो का अधिक फुटाव शुरू हो जाएगा। इसीलिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि हम आपको समझा पाए की गन्ने की अधिक पैदावार किस प्रकार से कर सकते हैं।

गन्ने का सही तरीके से जवाब गन्ने के पौधों का फुटाव ना होने का मुख्य कारण यह भी होता है । अधिक गर्मी वाले मौसम में आप गन्ना बुवाई कर देते हैं तो इस कारण भी गन्ने के जवाब बहुत कम मात्रा में होता है लेकिन आप सभी किसान भाइयों को चिंता करने की कोई बात नहीं है हम आज सभी किसान भाइयों को बहुत ही सस्ते तरीके से हैं यह बताएंगे कि आप सभी किस प्रकार से गन्ने के अधिक कल्लो का फुटाव कर सकते हैं।

15 दिनों में कल्लो से भर जाएगा खेत । इन उर्वरकों का एक साथ करें प्रयोग जाने पूरी विधिv
15 दिनों में कल्लो से भर जाएगा खेत । इन उर्वरकों का एक साथ करें प्रयोग जाने पूरी विधि

गन्ना बुवाई के समय इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप गन्ना बोल रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में जरूर रखनी चाहिए गन्ना बुवाई से पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई करा लें और गन्ना बुवाई करते अपने क्षेत्र के मौसम के हिसाब से गन्ने की बुवाई करें और गन्ने को बोने से पहले खेत में गली हुई गोबर की खाद एवं इफको का डीएपी एक एकड़ के हिसाब से खेत में डालें इससे गन्ने के पौधों में अधिक पैदावार एवं अच्छा फुटाव होगा।

गन्ने के अधिक फूटाव के लिए कौन सी दवा का प्रयोग करें

यदि आप सभी गन्ने की अधिक फूटाव ना होने के कारण परेशान हैं तो हम आप सभी किसान भाइयों को बता दें कि गन्ने की अधिक पैदावार और अधिक वोट आपके लिए आप सभी को अपने गन्ने की फसल में किस दवाई का प्रयोग करना है और किन किन कारणों द्वारा गन्ने की अधिक फुटाव कर सकते हैं

गन्ने की अधिक फुटाव आपके लिए आपको अपने गन्ने के पौधों में अधिक फुटाव के लिए करीब 1 महीने के बाद 1 एकड़ में 2 किलोग्राम एजोस्पिरिलम एवं 2 किलोग्राम फास्फोबैक्टीरिया का प्रयोग इन दवाओं को एक साथ मिलाकर गन्ने के खूडों किनारों मे डालें और कुछ दिनों बाद इसका रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएगा।

गन्ने की अधिक फुट आपके लिए आप समय अनुसार इताफोन 100ml के के हिसाब से अपनी गन्ने की फसल में स्प्रे कर दे कुछ दिनों बाद आपको गन्ने के पौधों में अच्छे विरोध देखने को मिल जाएगी।

जून-जुलाई में गन्ने की फसल में खाद होगा करें प्रयोग

गन्ने की फसल में जून-जुलाई में डरने वाले खाद बहुत ही ज्यादा अहम मानी जाती है क्योंकि इस समय गन्ना तेजी से बड़वाह की ओर होता है यदि आप जून-जुलाई में अपनी गन्ने की फसल में खाद नहीं डालते हैं तो आपके फसल में अधिक पैदावार नहीं होगी अधिक पैदावार करने के लिए जून-जुलाई में किन-किन खादों का प्रयोग करना जरूरी होता है

जिससे कि आप की फसल मैं अधिक पैदावार हो इन महीनों में आपको अपनी गन्ने की फसल में 50 से 70 किलोग्राम यूरिया और डीएपी एवं फटेरे जैसे उर्वरकों का प्रयोग करना जरूरी होता है इन खादों का प्रयोग करने से आपके गन्ने में तेजी से बढ़ोतरी होगी एवं किसी प्रकार का कोई रोग आपकी गन्ने की फसल में नहीं आएगा।

नया गन्ना FRP रेट Click Here
Home Page Click Here

Leave a Comment