गन्ने की लंबाई बढ़ाने के लिए किया डालें? किसान
भारत में गन्ने की खेती करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिसके कारण भारत गन्ना उत्पादन एवं गन्ने से प्राप्त होने वाले पदार्थो जैसे चीनी गुड शक्कर आदि का उत्पादन करने में भारत दूसरे स्थान पर आता है। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं की ( Sugarcane ) गन्ने की फसल से हम अधिक पैदावार कर सकते हैं। एवं गन्ने की लंबाई और मोटाई को किस तरह बढ़ाते हैं इस की पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से देंगें।
गन्ने की मोटाई बढ़ाने वाली दवा ( sugarcane thickener )
किसानों के अनुसार किसान भाई अपने खेतों में कोराजन ( Corazon ) एवं इफको का फटेरा ( iffco’s failure ) गन्ने की फसल के लिए एक बेहतरीन कीटनाशक है। इसके प्रयोग से न केवल गन्ने की फसल अच्छी होती है, बल्कि इस प्रयोग में लाने से गन्ने की लंबाई एवं मोटाई वृद्धि होती है और यह गन्ने की फसल में किसी प्रकार का कोई रोग नहीं आने देता है।
गन्ने के खेत में घास खत्म करने के लिए कौन सी दवा डालें
किसान अधिकतर गन्ने के खेत में होने वाली तरह-तरह की घासों परेशान रहते हैं। किंतु यह जानना चाहते हैं कि गन्ने के खेत में उगने वाली घास मोथा, दूब घास, लेदर, गोभी फूल घास, आदि जैसी गन्ने की फसल को नष्ट कर देती है। इन घासो को नष्ट करने के लिए। एंट्राजिन (एंट्राटाफ, धनुजीन सोलारो ) का प्रयोग करने से गन्ने की खेत में होने वाली घासें नष्ट हो जाती है। परंतु इसका प्रयोग गन्ने की बुवाई के बाद परंतु उगने से पहले करें ।
गन्ने की लंबाई बढ़ाने के लिए क्या डालें ( What to add to increase the length of sugarcane )

गन्ने की अधिक पैदावार एवं गन्ने की लंबाई को लेकर चिंतित किसान अधिकतर रहते हैं। गन्ने की फसल में लंबाई बढ़ाने के लिए किस दवा का प्रयोग गन्ने की असल में की जाए। तो हम किसान भाइयों को बता दें कि गन्ने के लिए जैविक उर्वरक एम ओ क्षण के लिए अनुशंसित सामान्य जैव उर्वरक एजोस्पिरिलम एवं डीएपी (DAP), शहडोल, सागरिका, जैसे पदार्थ का प्रयोग करें यह पद्धति गन्ने की वृद्धि में अच्छा काम करता है