Fertilizer Update:सरकार सब्सिडी हटा दे तो कितने रुपए का मिलेगा यूरिया एवं डीएपी खाद, ताजा मूल्य जाने

Fertilizer Update:जैसे कि आप सभी जानते हैं वर्तमान समय में ऑर्गेनिक खेती करना लगभग ना मुमकिन हो गया है और इस समय विभिन्न प्रकार के केमिकल द्वारा बनाए जा रहे खाद एवं कीटनाशक दवाइयां जो आज के समय में हमारी फसल के लिए महत्वपूर्ण बन चुके हैं। जिसके कारण मौजूदा खरीफ सीजन में एक बार फिर से खाद की मांग बढ़ गई है।

Fertilizer Update:सरकार सब्सिडी हटा दे तो कितने रुपए का मिलेगा यूरिया एवं डीएपी खाद, ताजा मूल्य जाने
Fertilizer Update:सरकार सब्सिडी हटा दे तो कितने रुपए का मिलेगा यूरिया एवं डीएपी खाद, ताजा मूल्य जाने

खाद की दुकानों पर किसानों के लबे-लंबे लाइन देखी जा रही है। तो वही सरकार की और से कोशिश की जा रही है। की बाजार में खाद की किल्लत ना हो। इसके लिए साथ ही सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दरों प्रकाश उपलब्ध कराया जा रहा है।

यूरिया खाद 

यूरिया खाद एक ऐसा खाद है जो फसलों में सर्वाधिक रूप से प्रयोग में लिया जाता है जिसकी बिक्री भी अन्य खादों के मुकाबले सर्वाधिक है। और वर्तमान समय में किसानों को यूरिया 45 किलोग्राम की एक बैग के लिए किसानों को 266 चुकाने होते हैं।

डीएपी खाद मूल्य

डीएपी खाद अन्य खादो के मुक़ाबले महंगा होता है। इसकी एक बोरी किसानों को 1350 रुपए में मिलती है। यह सरकारी सब्सिडी के बाद की कीमतें हैं। लेकिन अगर सरकार सबसे भी हटा दे तो किसानों को यूरिया और डीएपी का एक बैग कितने रुपए का मिलेगा तो चलिए लिए जानते…..

खाद पर कितनी प्रतिशत सब्सिडी देती है सरकार 

देश में बड़ी संख्या में किसानों को सरकारी दुकानों या सहकारी समितियों से खाद नहीं मिल पाती है। ऐसे में उन्हें मजबूरन बाजार से ज्यादा रेट पर खाद खरीदना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार सभी खादों पर 70 फीसदी तक सब्सिडी देती है, लेकिन किसानों में जानकारी के अभाव के कारण कई निजी दुकानदार सरकारी रेट से ज्यादा दाम पर खाद बेचते हैं, जिससे किसानों की लागत बढ़ जाती है और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

खरीफ सीजन में बढ़ी यूरिया और डीएपी मांग 

इस समय खरीफ सीजन में खाद की मांग बढ़ गई है। दुकानों पर किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। आपूर्ति के साथ ही सरकार किसानों को सस्ते दामों पर खाद उपलब्ध करा रही है। इस समय बाजार में यूरिया के 45 किलो के बैग के लिए किसानों को 266 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। इसी तरह डीएपी का एक बैग किसानों को 1350 रुपए में मिल रहा है। ये सब्सिडी मिलने के बाद के दाम हैं, लेकिन अगर सरकार सब्सिडी हटा दे तो किसानों को यूरिया और डीएपी का एक बैग कितने में मिलेगा, आइए जानते हैं…

बिना सब्सिडी के यूरिया और डीएपी का मूल्य

आपको बता दें कि केंद्र सरकार हर साल हजारों करोड़ रुपए खर्च करती है, जिसके बाद किसानों को सस्ती दर पर खाद की एक बोरी मिलती है। हाल ही में संपन्न संसद के मानसून सत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया है कि सरकार यूरिया और डीएपी पर कितनी सब्सिडी दे रही है।

शिवराज सिंह द्वारा संसद में दिए गए बयान के मुताबिक सरकार यूरिया के 45 किलो के बैग पर 2100 रुपए की सब्सिडी देती है, जबकि किसानों को यह 266 रुपए में मिलता है। अगर सरकार सब्सिडी हटा दे तो किसानों को यूरिया की एक बोरी 2366 रुपए में मिलेगी। इसी तरह डीएपी पर सरकार की ओर से 1083 रुपए की सब्सिडी दी जाती है, जबकि किसानों को डीएपी की एक बोरी 1350 रुपए में मिलती है। बिना सब्सिडी वाली डीएपी की एक बोरी की कीमत 2433 रुपए है।

Leave a Comment